हनुमना थाना क्षेत्र के कोन गांव निवासी मारपीट मे घायल हुए वृद्ध की मौत के बाद परिजन शव लेकर हनुमना थाना पहुंच गए 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात घंटो पुलिस थाना के सामने हंगामा किया।सूचना मिलने के बाद एसडीओपी सची पाठक पहुंची और समझाइस देने के बाद परिजन शव लेकर घर जाने को तैयार हुए।कोन गाव मे रास्ते के विवाद पर पाठक और कुशवाहा परिवार के बीच मारपीट हुई थी।