बड़वाह इंदौर इच्छापुर हायवे पर जब से खंडवा कलेक्टर के आदेश के बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरू हुआ है तब आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आने लगी हैं। जिसमें पिछले 2 दिनों में ही 3 लोगों की मौत हो गई है आज बुधवार को फिर नगर के नर्मदा रोड स्थित नटेश्वर मंदिर के समीप एक टेंपो ओव्हर टेक के दौरान सनावद की और से आती हुई यात्री बस से जा टकराया।