बेरमो प्रखंड अंतर्गत घुटियाटांड कॉलोनी के नाला पड़ा में घायल अवस्था मे ढोरी बस्ती निवासी व्यक्ति राजदेव रविदास को स्थानीय के मदद से बाहर निकाला गया। राजदेव को नाला में बेहोशी के हाल देख लोगो के बीच सनसनी मच गई।समय लगभग ढाई बजे बताया गया कि फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत करगली सैलरी पॉइंट के पीछे ढोरी बस्ती निवासी राजदेव रविदास बुधवार से ही नाला में गिरा था।