शुक्रवार संध्या 4:30 बजे के आसपास मधुबनी डीएम आवास के मुख्य द्वार समीप एक बुलेट पर सवार दो व्यक्ति जो एक हेलमेट लगाए हुए थे और एक टोपी लगाए हुए थे,उसने पंडौल निवासी गोपाल जी झा की ग्रामीण बैंक में कार्यरत कर्मी रोजी झा नामक बेटी की गले से सोने का चैन और कान का सोने का जेवर छीनकर भाग गया। नगर थाना में लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है। अपराधी का फोटो आया है।