श्योपुर। प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला डोल ग्यारस मेला धूमधाम के साथ बुधवार को रात्रि 7 बजे सम्पन्न हो गया। जल विहार को निकले 50 विमानों में विराजित देवों के दर्शनों हेतु जनसैलाव उमड़ पड़ा जिसमें श्योपुर वासियों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रृद्धालु बड़ी संख्या में यहां पहुंचे जिनकी संख्या लगभग 40 हजार से अधिक आंकी गई है।