हनुमना थाना क्षेत्र के दुग्गमा गांव के फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक मऊगंज आरएस प्रजापति ने आज 10 सितंबर की सायंकाल 6 बजे गिरफ्तारी पर दो हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। आरोपी विनायक उर्फ गोलू पटेल पुत्र रवीन्द्रनाथ पटेल निवासी दुग्गवां थाना हनुमना जो घटना दिनांक से लगातार फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।