अबैध खनन पर शुक्रवार करीव 12 बजे सदन में अपनी बात रखते हुए फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया ने कहा कि अबैध खनन के मामले में खनन करबाने बाले जमीन के मालिकों पर पर्चे दर्ज किए जाए.. क्यूंकि जमीन के मालिक खुद अपनी जमीन पर पैसो के लालच में खनन करवाते है जिस कारण खेती बाड़ी पर निर्भर किसानो की जमीन बाढ़ का पानी आने से खराब हो जाती है.