मंगलवार को अष्टमी के मौके पर दोपहर बाद तीन बजे बाद सबसे पहले सिरमोली से देवडांगरों का जत्था ऋषेश्वर मंदिर पहुंचा। इसके बाद कलीगांव, बनीगांव, रायकोट, डेंसली, रायनगर चौड़ी, बंदेलाढेक, कोलीढेक, तल्लाखतेड़ा, ईडा़कोट, भुमलाई, गंगनौला से देव डांगरों के जत्थे ऋषेश्वर मंदिर पहुंचे। जत्थों में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने मां भगवती के जयकारे लगाए।