ग्वालियर में पड़ोसी का झगड़ा छुड़ाने पहुंचे ड्राइवर की हत्या ग्वालियर में माधवगंज क्षेत्र में एक बस ड्राइवर की हत्या कर दी गई, मृतक की पहचान संतोष कुशवाहा के रूप में हुई है। वह अपने पड़ोसी दिलीप जाटव और उनकी महिला मित्र अनिता कुशवाहा के बीच चल रहे झगड़े को शांत करने पहुंचा था। जब संतोष ने बीच बचाव किया तो दिलीप ने गुस्से में आकर संतोष का गला दबा दिया