थाना बराड़ा मे दर्ज चोरी के मामले मे सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व मेआरोपी मांगा राम निवासी गाँव बीहटा जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत मे भेजा। मामले मे संलिप्त एक आरोपी को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपी ने प्रीत नगर बराड़ा में स्थित उसके घर से एसी, एलईडी, इन्र्वटर व सोना चाँदी जेवरात चोरी करे थे।