कांकेर जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना वा लोक निर्माण विभाग दो ऐसे बड़े विभाग हैं।जो सड़के बनाती हैं।बारिश के समय में इन विभागों की सड़कों के अग्नि परीक्षा होती है।इन परीक्षा में दोनों विभाग खरे नहीं उतर पा रहे हैं।इसमें से जिले के प्रधानमंत्री सड़क योजना के 87 तो लोक निर्माण विभाग के 31 सड़के बारिश के दिनों में पूरी तरह से बदहाल हो चुका है।