जगनेर थाने पर दर्ज मुकदमे में वांक्षित चल रहे 3 अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किये है। थानाध्यक्ष जगनेर मदन सिंह ने बताया कोर्ट के आदेश के बाद अभियुक्त निखिल सिसोदिया, निखिल व बंटी निवासी वोडा मध्यप्रदेश के घर पर 82 सीआरपीसी के नोटिस चस्पा किये है।