नर्मदापुरम के कलेक्ट्रेड कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर से मंगलवार को जिले के केसला ब्लाक के बरधा रैयत के ग्रामीणों ने दोपहर करीब 2 बजे मुलाकात की।ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों बढ़ चापड़ा में बाग के शिकार मामले में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार ग्राम में पहुंचकर बिना अनुमति के दबाव बनाते है साथ है साथ ही मारपीट की धमकी देते है।