नवनियुक्त थाना प्रभारी मानव मयंक बानो से शनिवार को जिप सदस्य बिरजो कंडुलना के नेतृत्व में बानो मुखिया संघ का प्रतिनिधि मंडल मिले तथा नये थाना प्रभारी को बुकें देकर तथा शोल ओढाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के अमन चैन और शांति को लेकर चर्चा किया गया, मौके पर थाना प्रभारी मानव मयंक द्वारा आभार व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया ।