छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र की बछौंन चौकी के अंतर्गत आने वाले कटिया गाँव में बुधवार की शाम करीब 4 बजे एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। गाँव वालों ने जब नाले में शिशु का शव देखा, तो इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।