बुधवार शाम 5:00 बजे सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुईयां कंचनपुर में रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। गांव की ही भानमती देवी पत्नी भगवन्त द्वारा ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 26 अगस्त 2025 की सुबह करीब 6 बजे राजू पुत्र मठेलू विजई पुत्र राजू, सुरज पुत्र राजू तथा सेमफू देवी पत्नी विजई उनके घर पहुंचे और रास्ते के विवाद को लेकर गाली-गलौज