कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई।नियम विरुद्ध व्यवसाय पर 3 दुकानों का लाइसेंस 21 दिन के लिए निलंबित। गुरुवार कोदोपहर 3:00कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग ने लगातार निरीक्षण अभियान चलाते हुए तीन कृषि आदान केंद्रों पर अनियमितताएं पाई। गीतांजली कृषि सेवा केन्द्र बरद्वार, रात्रे कृषि केन्द्र बिल्हा और ओम कृषि केन्द्र रतनपुर में खाद-बीज के अवैध विक्रय पर कार्रवाई की।