बारुण थाना क्षेत्र के बगाही के समिप बुधवार के दोपहर को सोननदी में डूबने से एक वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई। मामलें को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगाही गांव के निवासी 62 वर्षिए रामनरेश सिंह की मौत सोननदी में डुबने से मौत हो गई है।