राजसमंद में श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में गणपति महोत्सव की धूम, गणेश जी का हुआ 'श्री जी स्वरूप श्रृंगार', भक्तों ने किए गोवेर्धन नाथ जी के अलौकिक दर्शन। श्री विट्ठल नामदेव मंदिर में श्री नामदेव युवा शक्ति द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर एक अत्यंत विशेष और अद्भुत आयोजन हुआ, जिसने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।