शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के ग्राम लेवा स्थित प्राचीन हीरामन बाबा मंदिर पर गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को विशाल मेला भरा।जो देर रात तक भरा इस मेले में करीब 70 हजार श्रद्धालु पहुंचे।हीरामन बाबा मंदिर की विशेष मान्यता है कि यहां बंध कटवाने से पीलिया की बीमारी दूर हो जाती है। इसी आस्था के चलते लोग हर साल गणेश चतुर्थी के दिन यहां पहुंचकर प्रसाद चढ़ाते है।