खरेला कस्बे में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार बारिश के कारण मुख्य बाजार तालाब में बदल गया है। नाले से पानी निकासी की व्यवस्था न होने से दुकानों और सड़कों पर पानी भर गया, जिससे ग्राहकों की आवाजाही बंद हो गई और व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया। दुकानदारों ने बताया कि हर बारिश में यही हाल होता है, लेकिन नगर पंचायत कोई स्थाई समाधान नहीं करती।