ग्राम बड़ार मे अजय सिंह गोंड के घर के सामने फ़रियादी सीताराम साहू पि.रामस्वरूप साहू झिरिया टोला बड़ार के साथ अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट कर दिया।जिससे फरियादी सीताराम साहू घायल हो गया।मामले की रिपोर्ट पर थाना मानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 281,125(a)BNS
के तहत केस दर्ज किया है।