मधबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बस्फी थाना के चहुटा मे मो रहमत कि चाकू घोपकर हुई हत्या मामले में हत्यारे मो मन्नान को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजे जाने के बाद आरोपी को परिजनों ने मृतक के परिजनों को फिर और हत्या करने कि धमकी देने के बाद रविवार सुवह से मृतक के परिजनों ने चहुटा में सड़क जाम कर दिया। दिन एक बजे एसडीपीओ अमित कुमार दल बल के साथ पहुंचकर जाम हटा