बनरसिहां खुर्द में सोमवार को 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार अचानक गिर पड़ा। इस हादसे में एक पुरुष व महिला करंट की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।