श्री धाकड़ कर्मचारी संघ जिला बारां की वार्षिक आमसभा श्री धाकड़ छात्रावास में सोमवार को सायं 4 बजे के करीब सम्पन्न हुई। आमसभा में कोषाध्यक्ष बनवारी मालव द्वारा वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। महामंत्री राकेश मोईकलां द्वारा वार्षिक प्रतिवेतन पेश करते हुए वर्ष भर किये कार्याे का उल्लेख किया गया।