किशनगंज जिले सिटी टेघरिया बस्ती में शनिवार अहले सुबह 4 बजे पुलिस द्वारा25हजार 200 सौ जाली लॉटरी जप्त किया। साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।एसपी सागर कुमार ने लॉटरी बेचना प्रतिबंधित है।अगर कोई बेचते हुए पकड़ा जाए उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।अगर कोई भी चोरी चुपके बंगाल से लाकर लॉटरी भेजता है।इसकी सूचना स्थानीय थाना या112को सूचना दें तुरंत कार्रवाई की जाएगी।