केशव नगर ग्रंट पूर्वी के अहिरान डीह मे बीती रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और मोबाइल चोरी कर लिया। शनिवार 11 बजे पीड़ित राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात 1 से 4 बजे के बीच चोर घर मे घुसे और मंगलसूत्र, झाला, चांदी की पायल व मोबाइल ले गए। सुबह परिजनो को चोरी की जानकारी हुई। वहीं थानाध्यक्ष ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।