कुक्षी नगर आज शनिवार को गणेश विसर्जन को लेकर नगर वासी भक्ति के रंग में डूबे नजर आए श्रद्धालु, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैद है भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन को लेकर नगर में दोपहर 2बजे से नगर के गणेश उत्सव समितियों व नगर परिषद कुक्षी के द्वारा गणेश जी का चल समारोह निकाला गया नगर परिषद के कर्मचारियों ने साफ़ बांधकर गणेश जी क चल समारोह निकाला।