जनकपुरी में मीरा मॉडल स्कूल के वैन ऑपरेटर्स और स्कूल प्रबंधन के बीच पैसे को लेकर विवाद बढ़ गया है। वैन ऑपरेटर एसोसिएशन ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है और बकाया पैसे नहीं दिए जा रहे। इस बात से नाराज होकर वैन चालकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया और एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की। कैब यूनियनों ने भी समर्थन किया है।