पॉक्सो कोर्ट ने मात्र 14 दिनों में पॉक्सो एक्ट के तहत एक दिल दहला देने वाले मामले का फैसला सुनाया गया। दरअसल, शादियाबाद थाना क्षेत्र में बीते जुलाई महीने में एक मां ने आरोप लगाया था कि उसके 1 साल की मासूम बच्ची के साथ सौतेले पिता ने दुष्कर्म किया। बच्ची उस समय गंभीर रूप से बीमार भी थी। पुलिस ने मामले को बेहद गंभीरता से लिया और उसे अगले दिन गिरफ्तार किया गया।