बुधवार दोपहर 2 लगभग गांव चुडादा में मामाजी के भक्तों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति गांव के देवस्थान पर एकत्रित होकर गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए जुलूस के रूप में सभी ग्रामवासी माताजी प्रांगण में पहुंचे एवं मामा बालेश्वर दयाल एवं गांव के गोदरे पर भुट्टा पूजन किया गया! हमारे आदिवासी अंचल में लंबे समय से परंपरा चली आ रही है कि इस क्षेत्र में मामा बालेश्वर दय