गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गढ़का स्थित राज ईंट भट्टे पर चौकीदार की सतर्कता से चोरी की बड़ी वारदात टल गई। चोरी करने आए एक चोर को चौकीदार सोनू ने आहट पाकर दबोच लिया। मिली जानकारी के मुताबिक चोर अपने 3 साथियों के साथ साइकिल से ईंट भट्टे पर पहुंचा। उसके साथी वहां से चले जाएं जबकि पकड़ा गया चोर वहीं रुका रहा। उसके पहले ट्रैक्टर से साउंड सिस्टम निकाल लिया।