गांव 5 पी में दो पक्षों में एक जमीन का कब्जा लेने पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान खेत में काम कर रहे काश्तकारो पर दूसरे पक्ष के 10-12 लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक ही पक्ष राजेश, सुनीता, संजीव और फकीरचन्द घायल हो गए। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने आज शुक्रवार दोहपर 12:30 बजे बताया कि पुलिस ने 2 हमलवारों को हिरासत मे लिया है।