बैरिया तहसील क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है, जिससे गोपालपुर, नौरंगा, और भुवाल छपरा जैसे गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। 26-27 अगस्त की रात अचानक आई बाढ़ की लहरों ने ग्राम पंचायत गोपालपुर की गलियों को चारों तरफ से घेर लिया, जिससे सुबह होते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।