मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनिमहाराज आली में एक श्रद्धालु ने अपनी मन्नत पूरी होने पर भगवान श्रीशनिदेव को चढ़ाया एक किलो वजनी चांदी का छत्र । तीर्थ स्थल श्रीशनिमहाराज आली मंदिर प्रबंधकारिणी कमेटी सचिव कालुसिंह चौहान ने मंगलवार सुबह 11 बजै दी जानकारी में बताया कि भीलवाड़ा जिले कै एक श्रद्धालु ने एक किलो चांदी का छत्र भेंट किया है।