वजीरगंज के जगदीशपुर कटरा व डुमरियाडीह में मंगलवार शाम 5बजे तक ग्राम चौपाल का आयोजन कर बरवार जाति के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तथा उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जागरूक किया गया। बीडीओ अभिषेकमणि त्रिपाठी ने उपस्थित पात्र लोगों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।एडीओ समाज कल्याण रामकरन ने बरवार जाति इतिहास बताया।