मिल्कीपुर सर्किल के कुमारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अचानक लापता हो जाने का मामला गुरुवार अपराह्न करीब 2बजे प्रकाश में आया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक हार कर परिजन देवगांव चौकी पहुंचे और एक युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के विरुद्ध संबंधित धारा मे मुकदमा दर्ज कर छानबी कर रही है।