सेंधवा में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार रात झांकियां का भव्य कारवां निकला परंपरागत रूप से रात 10:00 बजे शुरू हुआ चल समारोह रविवार सुबह 10:00 बजे तक चल रात 2:00 बजे विकास आर्य मित्र मंडल में मां नर्मदा की झांकी मोती बाग चौक पहुंची यहां ढोल नगाड़ा और डीजे की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया वहीं अखाड़े की प्रस्तुति दी है सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस शामिल।