पूर्वी राजस्थान में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। करौली जिले के पांचना बांध से चार गेट खोलकर गंभीर नदी में करीब 26 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। यह पानी रविवार को तेज धारा के साथ बयाना क्षेत्र में पहुंच गया। गंभीर नदी में पानी की भारी आवक को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों से पूरी तरह सतर्क और सचेत रहने की अपील की है।