फतेहगंज पश्चिमी इलाके के गांव औंध से जुड़ा है मामला निवासी पीड़ित भगवान दास ने कहा कि वह शनिवार को सुबह 7:30 बजे अपने घर से सीबीगंज के लिए मजदूरी करने के उद्देश्य जा रहा था उसका आरोप है कि वह रास्ते में जा रहा था कि गांव औंध निवासी ठाकुरदास पुत्र सुंदरी लाल का पिंकी पत्नी ठाकुर दास एवं उनके बेटे उज्ज्वल ने रास्ते में गिरकर जमकर पीटा