ऑपरेशन धरपकड़ के तहत 8 थानों की पुलिस ने 12 घंटे मे 45 वारंटियों को गिरफ्तार किया।जिनमे मारपीट,चोरी समेत अन्य मामलों के अपराधी शामिल हैं। भिनगा, सिरसिया, मल्हीपुर, हरदत्तनगर गिरंट, गिलौला, सोनवा, इकौना, NMPT पुलिस ने कार्रवाई की।सभी को न्यायालय रवाना किया, पुलिस ने कुछ लोगों का फोटो वीडियो जारी नहीं किया गया, गिरफ्तारी बीते बुधवार हुई प्रेस नोट आज जारी हुआ।