कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर विश्रामपुरी थाना पुलिस ने गुरुवार को 1 बजे ग्राम पेंड्रावन के हाई स्कूल में चलित थाना के माध्यम थाना प्रभारी विनोद नेताम ने स्कूल में उपस्थित बच्चों को नए कानून के बारे में,ऑनलाइन साइबर ठगी,एटीएम ठगी,महिला अपराध,बाल अपराध,पॉक्सो एक्ट, यातायात नियम,नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।