शनिवार को दोपहर 3:00 बजे प्राप्त जानकारी के मुताबिक दरगाह हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज में ईद मिलादु नबी के पाक महीने में छठी शरीफ के खास मौके पर हकीकत मांडू ने बड़ी तादाद में हाजिरी दी दरबारी ख्वाजा में आयोजित इस मौके पर सभी के हक में दुआ है की गई माहौल पूरी तरह से रूहानी नजर आया।