सोनपुर प्रखंड क्षेत्र सबलपुर, भरपुरा,नयागांव सहित अन्य मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा कर देश और समाज के अमन चयन की दुआएं मांगती हुए घरों में सुख शांति की अर्जी लगाई ।ईद के पर्व पर हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगो।नेएक दूसरे के साथ गले मिलकर ईद पर्व मनाया ।प्रशासन भी हर मस्जिदों पर चाक चौबंद व्यवस्था के साथ डटे रहे । जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो।