सुकमा में बस्तरिया राज मोर्चा का स्थापना दिवस प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर संभाग भर से जुटे समाज प्रमुखों साथ मिलकर धूम धाम से मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कोया समाज के संभागीय अध्यक्ष हिरमो मंडावी ने की, इस अवसर पर प्रभारी रामा सोढ़ी ने संबोधित करते हुए बस्तरिया राज मोर्चा के उद्देशों को संक्षिप्त में बताया।