नीमच रेलवे स्टेशन रोड स्थित कालका माता मंदिर समिति और स्थानीय रहवासियों ने मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के समीप चल रहे सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान रास्ता बंद किए जाने का कड़ा विरोध किया। यह विरोध बुधवार को मंदिर में होने वाले भंडारे से ठीक पहले रास्ता बंद होने के कारण हुआ। रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और रास्ता खोल दिया गया।