गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करने वाली पूजा की हत्या के आरोपी मुश्ताक अहमद के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। मुश्ताक का मकान अवैध रूप से बना हुआ था। इस मकान की जमीन एसटी वर्ग के व्यक्ति मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है। जिस पर मुश्ताक के पिता अली अहमद ने कब्जा करके अवैध रूप से मकान बनाया था l