प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्राणेश कुमार प्राण के मार्गदर्शन में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे नगर के भटेरा रोड स्थित निजी स्कूल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फॉदर नरेन्द्र अहिरवार, श्रीमती सोनल पंडित, श्रीमती छाया असाटी आदि शिक्षक-शिक्षिकाऍ एवं जिला प्राधिकरण के कर्मचारी रहे।