मानिकपुर ब्लॉक सभागार में बुधवार सुबह 11 से आकांक्षा समिति व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी चित्रकूट के सहयोग से, डॉ तनुषा टी0आर0अध्यक्ष आकांक्षा समिति के नेतृत्व में, उपस्थित डॉ शेखर वैश्य व डॉ पवन कुमार की टीम ने, कार्यक्रम में पहुंचे लगभग 100 बच्चों को चिन्हित कर, उनके साथ आए माता को पोषण किट वितरण कि, डॉ तनीषा टी0आर0 ने बताया कि, कुपोषण मेंसहजन लाभप्रद है।