दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के आमचुआ गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय निवासियों ने घर में नानी और नतनी की लाश पाई। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है और पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।